Man making is the greatest service to the nation. Students are the most precious resource of the nation. We wish to cast the most precious resource by injecting right mix of technical excellence human sensitivity and national service in the mould. We also wish active participation of our students in the social, technological & economic development of our country.
मनुष्य निर्माण ही राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा है। छात्र राष्ट्र के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं। हम तकनीकी उत्कृष्टता, मानवीय संवेदनशीलता और राष्ट्रीय सेवा के सही मिश्रण को सांचे में ढालकर सबसे कीमती संसाधन का निर्माण करना चाहते हैं। हम अपने देश के सामाजिक, तकनीकी और आर्थिक विकास में अपने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की भी कामना करते हैं।