shape
shape

NSS

img
img

National Service Scheme (NSS)

The National Service Scheme (NSS) is a Central Sector Scheme of Government of India, Ministry of Youth Affairs & Sports. It provides opportunity to the student youth of 11th & 12th Class of schools 10+2 Board level and student youth of Technical Institution, Graduate & Post Graduate at colleges and University level of India to take part in various government led community service activities & programmers’ sole aim of the NSS is to provide hands on experience to young students in delivering community service. Since inception of the NSS in the year 1969, the number of students strength increased from 40,000 to over 4 million up to the end of March 2024 students in various Universities, Colleges and Institutions of higher learning have volunteered to take part in various community service programmes.
National Service Scheme (NSS) was introduced in 1969 with the primary objective of developing the personality and character of the student youth through voluntary community service. ‘Education through Service’ is the purpose of the NSS. The ideological orientation of the NSS is inspired by the ideals of Mahatma Gandhi. Very appropriately,

The motto of NSS is
“NOT ME, BUT YOU”. An NSS volunteer places the community before self.
Objectives of NSS:
NSS aims at developing the following qualities/ competencies among the volunteers:
  • a) To understand the community in which the NSS volunteers work and to understand themselves in relation to their community;
  • b) To identify the needs and problems of the community and involve themselves in problem- solving exercise;
  • c) To develop among themselves a sense of social and civic responsibility;
  • d) To utilize their knowledge in finding practical solutions to individual and community problems;
  • e) To gain skills in mobilizing community participation;
  • f) To acquire leadership qualities and democratic values;
  • g) To develop capacity to meet emergencies and natural disasters;
  • h) To practice national integration and social harmony.
NSS attempts to establish meaningful linkages between ‘Campus and Community’, ‘College and Village’ and ‘Knowledge and Action
The NSS Badge Proud to Serve the Nation
  • - All the youth volunteers who opt to serve the nation through the NSS led community service wear the NSS badge with pride and a sense of responsibility towards helping needy.
  • - The Konark wheel in the NSS badge having 8 bars signifies the 24 hours of a the day, reminding the wearer to be ready for the service of the nation round the clock i.e. for 24 hours.
  • - Red colour in the badge signifies energy and spirit displayed by the NSS volunteers.The Blue colour signifies the cosmos of which the NSS is a tiny part, ready to contribute its share for the welfare of the mankind.

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितंबर 2024

एस ए टी आई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनएसएस का 55 वा  स्थापना दिवस संस्था के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया l स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदया संयुक्त कलेक्टर विदिशा श्रीमती शशी मिश्रा, प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल जी, जिला संगठक डॉ प्रवीण कुमार जग, श्री के एन शर्मा जी, श्री राजकुमार प्रजापति जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ l सभी अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l सरस्वती वंदना कुमारी कृतिका शर्मा एवं रितिका ने प्रस्तुत की  अतिथियों का  स्वागत संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी ने किया एवं स्वागत उद्बोधन  कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति ने दिया l स्वागत तदुपरांत स्वयंसेवको ने संस्कृति के रंग  बिखेरे जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया एवं सामाजिक जन चेतना के कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिसमें स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नाटक प्रस्तुत किया गया l विद्यार्थियों ने बताया यदि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे और अपनी सोच बदलेंगे तो एक न एक दिन हम अपने चारों ओर स्वच्छता की मिसाल कायम कर पाएंगे नाटक के माध्यम से स्वयं को सर्वप्रथम स्वच्छ रहने की बात कही l  एक-एक व्यक्ति यदि सोच ले की हमें स्वच्छता की और एक कदम बढ़ाना है तो हमारा देश वैसे ही स्वच्छ हो जाएगा l इसी तरह विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक बड़ा ही सुंदर ड्रामा प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि आज की हमारी  युवा पीढ़ी किस तरह नशे की चपेट में है नशे के द्वारा हमारा शारीरिक मानसिक आर्थिक और सामाजिक जीवन बर्बाद हो जाता है आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि हमें आज नशे से दूर रहना होगा l इसी तरह छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत नाटक के माध्यम से बताया की बेटी  जिस घर में जन्म लेती है उस घर को भी रोशन करती है और जिस घर में बहू बनकर जाती है उस घर को भी रोशन करती है l संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा जी ने कहा संस्थान में आकर बहुत अच्छा लगा विद्यार्थियों ने जन जागरूकता लाने के लिए प्रस्तुतियां दी आप सब बधाई के पात्र हैं मैं प्राचार्य को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आपने मुझे आमंत्रित किया l इसी तरह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे यह उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होंगे l श्री शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा मैं जब यूरोप की यात्रा कर रहा था तो मैं वहां देखा इंग्लैंड और फ्रांस के बीच में बहुत कम दूरी है इतने पास पास देश होने के बावजूद फ्रांस के लोग अपनी भाषा में बात करते हैं और इंग्लैंड के लोग अपनी इंग्लिश भाषा में बात करते हैं भाषा को लेकर बहुत बड़ा सम्मान करते हैं दोनों देश इसी तरह उन्होंने कहा यूरोप के देश स्वच्छता में सबसे आगे हैं क्यों ना हम अपने देश को भी उन्हें देश की तरह बनाएं हम पॉलिथीन का उपयोग न करें कपड़े की बैग का इस्तेमाल करें lआज आपने जो प्रस्तुतियां दी है वह अविश्वरणीय है संस्था प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सहभागिता प्रदान कर स्वयं का व्यक्तित्व विकास कर समाज को भी एक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं l स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे हमें अपने अंदर आत्मसात करना है l आज राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्थापना  दिवस पर सभी को बधाई l वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री राजकुमार प्रजापति जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर प्रकाश डाला स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2023-24 में ऐसे स्वयंसेवक जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए सभी अतिथियों को प्राचार्य द्वारा सोल और श्रीफल से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति ने किया आभार कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वैजयंती माला नायक ने व्यक्त किया l इस अवसर पर मैकेनिकल के विभाग अध्यक्ष श्री अभिषेक सेकटकर जी, श्री अंकित गुहिया जी  श्री शैलेंद्र चौक जी, श्री दिलीप यादव जी, श्री विनोद बघेल जी, श्री प्रताप भानु  शर्मा जी छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित रहे l

स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम अंतर्गत रैली का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा है 2024 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहे ही स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रैली एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया रैली को संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी ने एवं वार्ड पार्षद आयुषी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी चौक नेम डाल पर समाप्त हुई गांधी चौक नीमताल पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा एवं डॉक्टर प्राचार्य नवीन गोयल जी ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस दौरान विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम

सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय  द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया संस्था के सभी शिक्षकों को प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल जी द्वारा उपहार भेंट किए गए इसी अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर कॉलेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया गया सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी द्वारा एवं फैकल्टी मेंबर्स के साथ पौधारोपण किया गया जिसमें मधु कामिनी रातरानी चांदनी हरसिंगार पारिजात आदि पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति ने किया

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 27 मार्च 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक ग्राम रुसला में संस्था प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल कर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का भरपूर प्रयास किया इस शिविर के दौरान उन्होंने अनेकों गतिविधियों में सहभागिता कर अपना व्यक्तित्व विकसित कर एक जिम्मेदार युवा होने के नाते समाज को भी आईना दिखाया इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रातः जागरण से लेकर योग पीटी ड्रिल श्रमदान श्रम सीकर बौद्धिक विकास भाईचारे के खेलकूद ग्राम संपर्क अभियान सांस्कृतिक गतिविधियां जैसी गतिविधियों में शामिल होकर समाज के हर परिदृश्य को समझने सीखने का प्रयास किया शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने कई नवाचार किया जिसे स्वयं ने भी सीख और ग्रामीण जनों ने भी देखा और सीखने का प्रयास किया इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीण भारत में पहले कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक आदि भी प्रस्तुत किया इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच भी प्रदान किया गया जिससे वे निडर होकर अपनी बात रख सके और सांस्कृतिक मंच के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के लिए मंच प्रदान किया गया इस दौरान अनेक को बुद्धिजीवी अलग-अलग विषयों के आते थे और उनको ज्ञानवर्धन करते थे

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अखबार की सुर्खियां

International Yoga Day 2024

सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज दिनांक 21 जून 2024 को संस्था के सेमिनार हाल में मनाया गया l कार्यक्रम संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया l इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका कुमारी विभूति प्रजापति एवं श्रीमती क्रांति अग्रवाल (मैनेजर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र) के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को विश्व योग दिवस के उपलक्ष में योग कराया स्वयंसेवकों को योग के अनेकों आसन प्राणायाम आदि सिखाए गए l योग के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप निरंतर योग का 30 मिनट भी अभ्यास करते हैं तो आप सुबह से शाम तक आप ऊर्जावान बने रहेंगे यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है l योग से हम अपने शरीर को संतुलित रख सकते हैं योग के साथ-साथ हमारे जीवन शैली में भोजन का भी बहुत बड़ा महत्व है, इसको भी हमें संतुलित बनाना होगा उन्होंने कहा योग की शुरुआत प्राणायाम और छोटे-छोटे आसनों से करिए एकदम बड़े आसन पर मत जाइए जब आपकी बॉडी फ्लैक्सिबल हो जाए तो आप सभी आसनों को करने में सक्षम होंगे हम सभी युवाओं को कम से कम सूर्य नमस्कार के 12 अभ्यास तो जरूर करना चाहिए इससे हमारे पूरे शरीर का एक संतुलित व्यायाम हो जाता है जो कि युवाओं के लिए कम से कम इतना तो जरूरी है इस अवसर पर मैकेनिकल के विभाग अध्यक्ष श्री अभिषेक शेकटकर जी केमिकल के व्याख्याता श्री दिलीप यादव जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री राजकुमार प्रजापति जी कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित रहे l

विश्व पर्यावरण दिवस

सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 5 जून 2024 को संस्था के ओल्ड पॉलिटेक्निक हॉस्टल में वृक्षारोपण किया गया

fetch_college_info(); $allmenus = $home->fetch_about_menu(); $allcourses = $home->fetch_course_menu(); $allmedias = $home->fetch_all_medias(); ?>