सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियां जैसे रंगोली प्रतियोगिता, संविधान दिवस की शपथ, पदयात्रा, मानव श्रृंखला एवं संगोष्ठी आयोजित की गई l संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी ने स्वयंसेवकों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अंतर्गत चित्रात्मक रूप से व्यक्त करने का प्रयास किया l विद्यार्थियों ने संस्था प्रांगण से पदयात्रा निकाली एवं मानव श्रृंखला बनाकर संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी को व्यक्त करने का प्रयास किया और अनेकों लोगों को संदेश दिया हर एक नागरिक को अपने संविधान को जानने का प्रयास करना चाहिए भारत का संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संविधान है बहुत ही विस्तृत रूप से लिखा गया सबसे लंबा संविधान है और बड़े ही खूबसूरत ढंग से इसको लिखा गया है सभी विद्यार्थियों को संविधान के बारे में रोचक तरीके से पढ़ना और समझना चाहिए भारतीय संविधान में दिए गए नागरिकों के मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य जैसे अनुच्छेदों को जानना अति आवश्यक है हमारा भारतीय संविधान एक ऐसा दस्तावेज है जो हमारे देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अति आवश्यक होता है इसमें हमारे नागरिकों के लिए अनुशासन और स्वतंत्रता भी दिखाई देती है ऐसा हमारा भारत का खूबसूरत संविधान है इन सब पर विद्यार्थियों के बीच में चर्चा की इस अवसर पर मैकेनिकल के विभाग अध्यक्ष श्री अभिषेक शेकटकर जी, श्री अंकित गुहिया जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति, श्री दिलीप यादव जी, श्रीमती रिचा मोदी , श्रीमती सतनाम कौर, श्रीमती कीर्ति बुंदेला एवं स्वयंसेवक उपस्थित हुए