shape
shape

मां बेतवा के तट पर बेतवा उत्थान समिति के साथ मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

Event Image
मां बेतवा नदी पर विदिशा पत्रिका समूह द्वारा चलाए जा रहे श्रमदान कार्यक्रम में सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को श्रमदान करने का अवसर प्राप्त हुआ श्रमदान से पहले गांधी चौक नीमताल पर गांधी सुमिरन मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता करने का अवसर मिला इसके बाद बेतवा नदी पर जाकर विदिशा पत्रिका समूह एवं बेतवा उत्थान समिति के साथ मिलकर श्रमदान किया बेतवा के घाटों को साफ किया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री अतुल शाह कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति सेंट मैरी पीजी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद द्विवेदी जी एवं अन्य नागरिक एवं स्वयंसेवक उपस्थित हुए
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image