shape
shape

District Level Youth Fest...

Event Image
खेल एवं युवा कल्याण विभाग विदिशा द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में एस ए टी आई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान भी एस ए टी आई पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने प्राप्त किया लोक नृत्य में प्रथम पुरस्कार राशि ₹7000 एवं द्वितीय पुरस्कार राशि ₹5000 प्राप्त की इसी प्रकार कविता में आयुष मिश्रा ने प्रतिष्ठा प्राप्त कर ₹1000 प्राप्त किय लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त स्वयंसेवक राज्य स्तरीय युवा उत्सव में 4 जनवरी को भोपाल में भाग लेंगे इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी ने एवं स्टाफ ने सभी को बधाई प्रेषित की स्वयंसेवकों के लोक नृत्य तैयार कराने में केमिकल के व्याख्याता श्री दिलीप यादव जी का उल्लेखनीय कार्य रहा I
  • Event Image
  • Event Image