shape
shape

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितंबर 2024

Event Image
एस ए टी आई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनएसएस का 55 वा  स्थापना दिवस संस्था के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया l स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदया संयुक्त कलेक्टर विदिशा श्रीमती शशी मिश्रा, प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल जी, जिला संगठक डॉ प्रवीण कुमार जग, श्री के एन शर्मा जी, श्री राजकुमार प्रजापति जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ l सभी अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l सरस्वती वंदना कुमारी कृतिका शर्मा एवं रितिका ने प्रस्तुत की  अतिथियों का  स्वागत संस्था प्राचार्य डॉ नवीन गोयल जी ने किया एवं स्वागत उद्बोधन  कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति ने दिया l स्वागत तदुपरांत स्वयंसेवको ने संस्कृति के रंग  बिखेरे जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया एवं सामाजिक जन चेतना के कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिसमें स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नाटक प्रस्तुत किया गया l विद्यार्थियों ने बताया यदि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे और अपनी सोच बदलेंगे तो एक न एक दिन हम अपने चारों ओर स्वच्छता की मिसाल कायम कर पाएंगे नाटक के माध्यम से स्वयं को सर्वप्रथम स्वच्छ रहने की बात कही l  एक-एक व्यक्ति यदि सोच ले की हमें स्वच्छता की और एक कदम बढ़ाना है तो हमारा देश वैसे ही स्वच्छ हो जाएगा l इसी तरह विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक बड़ा ही सुंदर ड्रामा प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि आज की हमारी  युवा पीढ़ी किस तरह नशे की चपेट में है नशे के द्वारा हमारा शारीरिक मानसिक आर्थिक और सामाजिक जीवन बर्बाद हो जाता है आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि हमें आज नशे से दूर रहना होगा l इसी तरह छात्राओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत नाटक के माध्यम से बताया की बेटी  जिस घर में जन्म लेती है उस घर को भी रोशन करती है और जिस घर में बहू बनकर जाती है उस घर को भी रोशन करती है l संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा जी ने कहा संस्थान में आकर बहुत अच्छा लगा विद्यार्थियों ने जन जागरूकता लाने के लिए प्रस्तुतियां दी आप सब बधाई के पात्र हैं मैं प्राचार्य को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आपने मुझे आमंत्रित किया l इसी तरह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे यह उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होंगे l श्री शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा मैं जब यूरोप की यात्रा कर रहा था तो मैं वहां देखा इंग्लैंड और फ्रांस के बीच में बहुत कम दूरी है इतने पास पास देश होने के बावजूद फ्रांस के लोग अपनी भाषा में बात करते हैं और इंग्लैंड के लोग अपनी इंग्लिश भाषा में बात करते हैं भाषा को लेकर बहुत बड़ा सम्मान करते हैं दोनों देश इसी तरह उन्होंने कहा यूरोप के देश स्वच्छता में सबसे आगे हैं क्यों ना हम अपने देश को भी उन्हें देश की तरह बनाएं हम पॉलिथीन का उपयोग न करें कपड़े की बैग का इस्तेमाल करें lआज आपने जो प्रस्तुतियां दी है वह अविश्वरणीय है संस्था प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सहभागिता प्रदान कर स्वयं का व्यक्तित्व विकास कर समाज को भी एक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं l स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे हमें अपने अंदर आत्मसात करना है l आज राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्थापना  दिवस पर सभी को बधाई l वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री राजकुमार प्रजापति जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर प्रकाश डाला स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2023-24 में ऐसे स्वयंसेवक जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए सभी अतिथियों को प्राचार्य द्वारा सोल और श्रीफल से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बृजेश प्रजापति ने किया आभार कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वैजयंती माला नायक ने व्यक्त किया l इस अवसर पर मैकेनिकल के विभाग अध्यक्ष श्री अभिषेक सेकटकर जी, श्री अंकित गुहिया जी  श्री शैलेंद्र चौक जी, श्री दिलीप यादव जी, श्री विनोद बघेल जी, श्री प्रताप भानु  शर्मा जी छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित रहे l
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image