shape
shape

FDP - 2024 “IoT & Smart Infrastructure Development and Security"

Event Image
एस ए टी आई पॉलिटेक्निक कॉलेज में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ एआईसीटी ट्रेनिंग एंड लर्निंग अकैडमी (अटल) द्वारा प्रायोजित 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आईओटी एवं स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड सिक्योरिटी विषय पर संस्था के स्मार्ट क्लास रूम में आयोजित किया जा रहा है ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिग्री के डायरेक्टर डॉ. बाय. के. जैन सर, संस्था प्राचार्य डॉ. नवीन गोयल जी, एक्सपर्ट लेक्चर डॉ राहुल कुमार चौरसिया असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 एवं सहायक प्राध्यापक डॉ विजय भास्कर मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी भोपाल एवं प्रोग्राम के को कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक शेकटकर जी आदि उपस्थित रहे मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉक्टर बाय. के. जैन एवं अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वल कर किया गया l प्राचार्य डॉक्टर नवीन गोयल जी ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉ. बाय. के. जैन सर ने आने वाले भविष्य में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा बहुत जरूरी है तकनीकी के क्षेत्र में यह बहुत जरूरी हो जाता है तकनीकी संस्थानों में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से फैकल्टी तो स्मार्ट होगी ही होगी साथ में भविष्य की विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा और भविष्य का निर्माण तकनीकी बेस्ट होगा इसमें हमारे प्राध्यापकों का एवं विद्यार्थियों का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है सभी को बधाई आगामी 6 दिनों में आप इस फील्ड के अलग-अलग विशेषज्ञों से बहुत कुछ नॉलेज प्राप्त करेंगे नए-नए इन्नोवेशंस को करने का प्रयास करेंगे l इसी तरह प्रथम सत्र के एक्सपर्ट डॉक्टर विजय भास्कर सहायक प्राध्यापक मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आईओटी एंड एसोसिएटेड टेक्नोलॉजी फॉर इंडस्ट्रीज पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया की किस तरह तकनीकी का उपयोग इंडस्ट्रीज में किया जा सकता है स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज में कैसे हो सकता है इन सब पर विस्तार से चर्चा की इसी तरह डॉक्टर राहुल चौरसिया ने बेसिक आईओटी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया की किसी भी स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेसिक आईओटी आना बहुत जरूरी है अभी तक आईओटी बेस्ड कितने इन्नोवेशंस हुए हैं और भविष्य में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आईओटी किस प्रकार से लाभदायक सिद्ध होगा इस पर गहरी चर्चा डॉक्टर चौरसिया द्वारा की गई इस अवसर पर विभिन्न तकनीकी संस्थानों से पार्टिसिपेंट्स के रूप में प्रोफेसर उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन केमिकल के व्याख्याता श्री दिलीप यादव जी ने किया एवं आभार प्रकट को-कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक शेकटकर जी ने किया इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य संस्था की फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे |
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image
  • Event Image